जब दिल्ली की हवा में होगी बर्फ कुछ ऐसा होगा नजारा
दिल्ली की जान इंडिया गेट पर हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे भारी भीड़ रहती है। ऐसे में जब बर्फ गिरेगी तो भीड़ छंट जाएगी। पेड़ों की पत्तियां भी बर्फ के भार से झुकी नजर आएंगी।
कुतुब मीनार को आप सबने झुलसती गर्मी और पॉल्युशन के थपेड़ों के बीच कर्मठता से खड़े हुए देखा होगा। बर्फीली आंधियों के बीच खड़ी ये मीनार उससे कहीं ज्यादा शानदार लगती है।
लाल किला के पास से जब भी गुजरो तो ट्रैफिक और भीड़ सबसे मुख्य आकर्षण बन जाते हैं। पहली बार किसी तस्वीर ने लाल किले की खूबसूरती पर और चार चांद लगा दिए हैं।
ईद का मौका हो और जामा पर बर्फ गिरी हो, आसमान में भरी चांद की चांदनी के बीच जामा किसी जन्नत से कम नहीं दिखेगा। ऐसा लग रहा है कि करोड़ों लोगों की दुआएं कुबूल हो गई हैं और जन्नत दिल्ली में उतर आई है।
दिल्ली की आन-बान -शान लोकतंत्र के भवन को करीब से देख पाना कई भारतीयों का सपना है। ऐसे में बर्फ के बीच ये इमारत बेहद खास दिखेगी।