AI ने भारत के भीड़-भाड़ वाले बाजारों में डीसी की सस्ती कॉपी वाले इंडियन सुपरहीरोज खड़े कर दिए हैं
डीसी यूनिवर्स के इंडियन सुपरमैन। आंखों में चश्मा और सिर पर चिपके बाल, बिना पैंट पर चड्डी पहने इंडिया के इस सस्ते सुपरहीरो को देख सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
इंडियन वंडर वुमेन को देख लोगों की सांसें ही अटक जाएंगी क्योंकि इंडिया की इस वंडर वुमेन का ग्लैमर हॉलीवुड की वंडर वुमेन से किसी भी मायने में कम नहीं है।
वैसे ये एक्वामैन जेसन मोमोआ से कम नहीं लग रहे हैं। इनका फिजिक और लंबे बाल इन्हें डीसी के सुपरहीरो जितना पावरफुल दिखा रहे हैं।
डीसी के जोकर को देख आदमी को खौफ आता है और ये तो किसी धारावी की गली के बेवड़े जोकर लग रहे हैं। आंखों में नशा और फटेहाल, मिलिये इंडिया के डीसी जोकर से।
इंडिया के किसी ऑफिस में नौ से पांच बजे जॉब करने वाली शक्ल पर पर जब ग्रीन लैंटर्न का चश्मा लग जाए तो कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आती है।
फ्लैश का चेहरा भले ही आपको हमेशा याद रहे लेकिन इंडिया के इस फ्लैश का चेहरा देखने के बाद आप उसका चेहरा भी भूल जाएंगे। लगता है भैया की गर्लफ्रेंड भाग गई है।
एआई को बैटमैन के साथ ये बिलकुल नहीं करना चाहिए था। बैटमैन के दीवाने ये मजाक बिलकुल बरदाश्त नहीं करेंगे। चूसे हुए आम जैसा ये इंडियन बैटमैन देख आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे।