Credit Cards

IBLA 2023: आलिया भट्ट ने जीता 'एंटरटेनमेंट लीडर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड, निकहत और प्रेमजी सहित इन दिग्गजों को भी किया गया सम्मानित

CNBC-TV18 IBLA 2023: CNBC-TV18 के इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स (IBLA) का 18वां एडिशन 11 मई को आयोजित किया गया था। इस भव्य अवार्ड समारोह में कॉर्पोरेट जगत, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, खेल बिरादरी सहित अन्य सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वालों और सच्चे दूरदर्शी लोगों को भी सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स में शामिल हुए

अपडेटेड May 12, 2023 पर 19:24
Story continues below Advertisement
CNBC-TV18 IBLA 2023: कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के जरीन दारूवाला, SBI के दिनेश कुमार खारा, हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता, महिंद्रा ग्रुप के अनीश शाह, टाटा स्टील के टीवी नरेंद्रन, कोलगेट के प्रभा नरसिम्हन, IDFC केवी वैद्यनाथन फर्स्ट बैंक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला और EY इंडिया के राजीव मेमानी ने कड़ी चयन प्रक्रिया और विचार-विमर्श के बाद विजेताओं का चयन किया। जूरी की अध्यक्षता आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने की। (Image: CNBC-TV18)

CNBC-TV18 IBLA 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स (IBLA) 2023 में 'एंटरटेनमेंट लीडर ऑफ द ईयर' का अवार्ड जीता। समारोह के दौरान आलिया ने खुद पुरस्कार स्वीकार किया। (Image: CNBC-TV18)

CNBC-TV18 IBLA 2023: विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) को 'द हॉल ऑफ द फेम 2022' में शामिल किया गया। इस दौरान प्रेमजी खुद समारोह में मौजूद थे। (Image: CNBC-TV18)

CNBC-TV18 IBLA 2023: इंफोसिस ने 'IBLA 2023 आउटस्टैंडिंग कंपनी ऑफ द ईयर' का अवार्ड जीता। Infosys के CEO सलिल पारेख भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने 'जनरेटिव AI, ऑटोमेशन, लागत और ग्राहकों के लिए दक्षता' पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में बात की।

CNBC-TV18 IBLA 2023: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स के विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

CNBC-TV18 IBLA 2023: TVS ग्रुप के वेणु श्रीनिवासन को 'द लाइफ टाइम अचीवमेंट' अवार्ड से सम्मानित किया गया। 2020 में पद्म भूषण और 2010 में पद्म श्री से सम्मानित श्रीनिवासन इस दौरान अपने परिवार के साथ मौजूद थे।

CNBC-TV18 IBLA 2023: मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) को IBLA 'स्पोर्ट्स लीडर ऑफ द ईयर' अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार ग्रहण कर सम्मानित महसूस कर रही हूं।

CNBC-TV18 IBLA 2023: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) भी CNBC-TV18 IBLA 2023 इवेंट में मौजूद थे।