Best Sci-Fi Movies 2023: इन फिल्मों को देख डाला तो लाइफ झिंगालाला, खुल जाएंगी दिमाग की नसें

Best Sci-Fi Movies 2023: फिल्मों के अगर आप शौकीन हैं तो ये फिल्में देखकर आपको बेहद मजा आएगा। इन फिल्मों में सस्पेंस है, साइंस है और ढेर सारा एक्शन भी है। अगर आपको फिक्शन मूवीज में इंटरेस्ट हैं तो ये दस फिल्में आप जैसे लोगों के लिए ही बनाई गई हैं। दोस्तों और फैमिली के साथ देख डालिए 2023 की ये बेस्ट Sci-Fi फिल्में-

अपडेटेड Dec 26, 2023 पर 14:18
Story continues below Advertisement
ये फिल्में देखकर आ जाएगा मजा 2023 में लोगों को आईं पसंद

अपने पिता David Cronenberg के नक्शे कदमों पर चलते हुए Brandon Cronenberg ने कमाल की Sci-Fi फिल्म Infinity Pool बनाई है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर में माइंड गेम्स से लेकर एक अलग ब्लड वॉर है। कमजोर दिल वाले इसे ना देखें।

Brian Duffield की डायरेक्शन में बनी 'No One Will Save You’ आपके रोंगटे खड़े कर सकती है। ये फिल्म एक ऐसे घुसपैठिए पर है जिसके रातोंरात हमला करने के बाद एक लड़की की जिंदगी बदल जाती है। वो अपनी जान बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देती है। जंगल के बीचों बीच अकेले रहने का सपना देखने वालों को ये जरूर देखनी चाहिए।

Gerard Johnstone की ‘M3GAN' हाल के सालों में रोबोट्स पर बनी कमाल की फिल्म है। इस फिल्म में एक रोबोट के इमोशंस बताए गए हैं जो अपने पेरेंट्स की परवरिश से और ट्रीटमेंट से खुश नहीं है इसलिए उन्हें खत्म कर देना चाहती है। उसकी सोच, पावर और इंटेलिजेंस आपको हैरत में डाल देगी।

Sci-Fi को प्रमोट करने की जब बात आती है तो Netflix सबसे आगे रहता है। They Cloned Tyrone एक ऐसी फिल्म है जहां पूरे के पूरे शहर और उसके लोगों का क्लोन तैयार कर दिया जाता है। असली और नकली की पहचान में जुटे तीन साथी क्या पर्दाफाश कर पाएंगे नकली दुनिया का, इस सवाल का जवाब तो Netflix पर ही मिलेगा।

Gareth Edwards की The Creator देखने के बाद बहुत से लोगों का यही कहना है कि ऐसी फिल्में सदी में एक बाद बनती हैं। मेकर्स ने तो ऐसी फिल्में बनाना ही छोड़ दी है। फिल्म का हर सीन काफी क्रिएटिव और टेक्नोलॉजिकल एडवांस है। ये फिल्म आपको इमोशनली झकझोर कर रख देगी।

Guardians of the Galaxy Vol. 3 अपनी फेमस गैंग के साथ फिर 2023 में कहर ढाने आया। James Gunn ने फिर एक बार अपने दर्शकों को गैलेक्सी की एडवेंचर से भरी यात्रा करवाई है। लोग वहीं , मिशन नया और कहानी नई। साथ में ढेर सारी ताकत और नई पावर्स।

Wes Anderson की Asteroid City में काफी ज्यादा रेट्रो फील है। कुछ सेंसिबल बातें कुछ नॉनसेंस लोग और ढेर सारे सवाल। ये फिल्म आपको खुद को समझने और ह्युमन लाइफ की फिलोसॉफी जानने में मदद करती है।

'Teenage Mutant Ninja Turtles: Mutant Mayhem’ बच्चों से लेकर बूढ़ों को काफी पसंद आएगी। अगल आपको एनिमेटेड और रिएलिस्टिक एनिमेटेड में इंटरेस्ट है तो पेश है Jeff Rowe के इमैजिनेशन वर्ल्ड की यात्रा।

'Godzilla Minus One’ को Takashi ने डायरेक्ट किया है। जापान पर हमला करते हुए एक बहुत बड़े क्रिएचर को दिखाया गया है। सरकार, पावर और क्रिएचर के बीच की लड़ाई को फिल्म में सफाई से पेश किया है।

Story continues below Advertisement

Spider-Man: Across the Spider-Verse को तीन डायरेक्टर्स Joaquim Dos Santos, Kemp Powers, Justin K. Thompson ने मिलकर बनाया है। ये सबसे कमाल का सीक्वल है। इसे 2023 की सबसे शानदार Sci-Fi का खिताब मिला है। इसमें एंटरटेनमेंट कूट-कूट कर भरी है।