Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा (Rajya Sabha) की एक सीट के लिए हुए चुनाव (Voting) का नतीजा आ गया है। इसी के साथ ये भी साफ होता दिख रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने BJP पर कांग्रेस (Congress) के विधायकों का अपहरण (Kidnapping) करने का, जो आरोप लगाया था, वो कहीं न कहीं गलत लग रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये विधायक खुद अपनी मर्जी से हरियाणा के पंचकुला पहुंचा थे। अब खुद मुख्यमंत्री ने भी माना है कि उनके अपने ही 6 विधायकों ने उनके साथ धोखा किया है।