Gujarat Election Results 2022: गुजरात में लगातार 27 सालों के शासन के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत (BJP Historical Win In Gujarat Election 2022) दर्ज की है। बीजेपी को गुजरात विधानसभा में अधिकतम 127 सीटें साल 2002 के चुनाव में मिली थीं और 2017 के पिछले चुनाव में पार्टी विधायकों का आंकड़ा तीन अंकों को नहीं छू सका