पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि वह बातचीत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से गुरुवार को मुलाकात करेंगे। ये पहल चन्नी के सिद्धू के पास जाने और बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की पेशकश करने के एक दिन बाद आई है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के पद से मंगलवार को इस्तीफा दे चुके सिद्धू ने कहा, "मुख्यमंत्री ने बातचीत के लिए मुझे बुलाया है....आज दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ में पंजाब भवन पहुंच जाउंगा, किसी भी चर्चा के लिए उनका स्वागत है।"
सिद्धू ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक (DGP), राज्य के महाधिवक्ता (AG) और कुछ "दागी" नेताओं की नियुक्ति पर सवाल उठाया था। अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद और राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू के अपने पद से इस्तीफा दे देने से कांग्रेस की पंजाब इकाई में उथल-पुथल मची है। नई कैबिनेट और दूसरे टॉप अधिकारियों की हालिया नियुक्तियों को लेकर पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी खुल कर सामने आ गई।
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कहा था, "मैंने आज सिद्धू साहब से टेलीफोन पर बात की है। पार्टी सर्वोच्च है, सरकार पार्टी की विचारधारा को स्वीकार करती है और उसका पालन करती है। मैंने उनसे कहा कि आप आओ, बैठो और बात करो।"
उन्होंने कहा, "अगर आप (सिद्धू) को लगता है कि कुछ गलत है, तो बता सकते हैं।" सिद्धू की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर चन्नी ने कहा कि नेता ने उनसे कहा कि वह बैठेंगे और बात करेंगे, और उन्हें बैठक के लिए समय देंगे।
दिल्ली में शाह और डोभाल से मिले कैप्टन
उधर दूसरी तरफ इस्तीफा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का दिल्ली में मुलाकातों का दौर चल रहा है। कैप्टन ने शुक्रवार शाम अचानक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंच कर सबको चौंका दिया, तो वहीं गुरुवार सुबह कैप्टन ने NSA अजीत डोभाल से भी मुलाकात की।
इसके बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि अमित शाह के साथ उनकी करीब 45 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान उन्होंने आग्रह किया कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करके और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देकर पिछले 10 महीनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे का समाधान किया जाए।
हालांकि, कैप्टन शाह की इस मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं। NSA अजीत डोभाल से कैप्टन की क्या बात हुई, इसे लेकर कोई जानकारी या आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है।