Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख के खिलाफ TMC का बड़ा एक्शन, संदेशखाली के आरोपी को 6 साल के लिए पार्टी से किया सस्पेंड

Sandeshkhali Case: कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा था कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) या पश्चिम बंगाल पुलिस शेख को गिरफ्तार कर सकती है। इसके 24 घंटे के भीतर ही शेख को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, ED ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि शेख और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच संबंध हैं

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
शाहजहां शेख के खिलाफ TMC का बड़ा एक्सन, 6 साल के लिए पार्टी से किया सस्पेंड

Sandeshkhali Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने संदेशखाली गांव में यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के मामले में आरोपी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शाहजहां शेख को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। हिंसक विरोध प्रदर्शन और कई दिनों तक चले सियासी संग्राम के बाद बृहस्पतिवार तड़के 55 दिनों से फरार तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया था। शेख पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप है।

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मीडिया के सामने घोषणा की, "TMC ने शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।" साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस की भी तारीफ की। राज्य पुलिस ने ही शाहजहां को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने कहा कि शेख को उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरवन के बाहरी इलाके में संदेशखाली से लगभग 30 Km दूर मिनाखान थाना क्षेत्र में एक घर से गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने बताया कि शेख कुछ साथियों के साथ उस घर में छिपा था। अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार करने के बाद उसे बशीरहाट अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

TMC-BJP आमने सामने

सफेद कुर्ता-पायजामा पहने शेख सुबह करीब 10 बजकर 40 बजे हवालात से बाहर आया और अदालत कक्ष की ओर चल दिया। उसने वहां इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों की तरफ हाथ हिलाया। मुश्किल से दो मिनट तक चली अदालती सुनवाई के बाद पुलिस उसे अज्ञात जगह पर ले गई।

वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि अदालत के निर्देश के बाद ही गिरफ्तारी संभव हुई, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे ‘पूर्व नियोजित’ करार दिया है।

तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, "कानूनी उलझन के कारण शुरुआत में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हालांकि, अदालत की तरफ से ये साफ किए जाने के बाद कि उसकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है, पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपना काम किया। विपक्ष ने उसकी गिरफ्तारी पर लगी ‘रोक’ का फायदा उठाया।"

Sandeshkhali Row: संदेशखाली पहुंचे पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, हाई कोर्ट से मिली इजाजत

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Feb 29, 2024 3:17 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।