Get App

सेबी ने Zomato से पूछा, कंपनी में अनेक CEO बनाने की क्या है वजह

मनीकंट्रोल ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कंपनी एक इंटरनल मेमो (आंतरिक ज्ञापन) में कंपनी पुनर्गठन योजना की जानकारी दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2022 पर 1:34 PM
सेबी ने Zomato से पूछा, कंपनी में अनेक CEO बनाने की क्या है वजह
सेबी ने फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो से पूछा है कि इटर्नल रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम के तहत कई CEO बनाने की क्या वजह है

कैपिटल मार्केट की रेग्यूलेटर सेबी ने फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो (Zomato)से पूछा है कि इटर्नल ( Eternal) रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम के तहत कई CEO बनाने की क्या वजह है।

बता दें कि मनीकंट्रोल ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कंपनी एक इंटरनल मेमो (आंतरिक ज्ञापन) में कंपनी पुनर्गठन योजना की जानकारी दी थी।

कार्यकारी स्तर के बदलाव के बारे में गोयल का नोट पिछले हफ्ते शेयरधारकों द्वारा ब्लिंकिट (Blinkit)के अधिग्रहण को मंजूरी मिलने के बाद गोयल का ये नोट आया था जिसमें कंपनी के एक्जीक्यूटिव लेवल पर होने वाले बदलावों की बात कही गई थी। बता दें कि ब्लिंकिट एक किराना डिलीवरी स्टार्टअप है जिसे पहले ग्रोफर्स कहा जाता था।

दीपिंदर गोयल ने इस नोट में कहा था कि "अब जब Zomato-Blinkit सौदे को मंजूरी मिल गई है, तो हमारे पास कारोबार के आकार और प्रभाव के आधार पर तीन कंपनियां हैं- जोमैटो (Zomato),ब्लिंकिट (Blinkit) और हाइपरप्योर। इन तीनों के अलावा हमारे पास फीडिंग इंडिया (Feeding India)भी है। अब हम कारोबारी अपने कारोबारी यात्रा के उस पड़ाव पर हैं जहां हम परिपक्व होकर एक ही व्यवसाय चलाने से आगे कई बड़ी कंपनियों को चलाने तक आ गए हैं"।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें