हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के 3 मैनेजर स्तर कर्मचारियों सहित 4 लोगों को साइबर फ्रॉड से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 28 फरवरी को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बैंक कर्मचारियों की पहचान हरियाणा के मोहित राठी (25), गुरुग्राम के महेश कुमार (27), उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विश्वकर्मा मौर्य (26) के रूप में हुई है। तीनों लोग कोटक महिंद्रा बैंक की एमजी रोड शाखा में काम करते थे जहां राठी अस्सिटेंट मैनेजर पद पर थे जबकि कुमार और मौर्य डिप्टी मैनेजर थे। वहीं चौथे व्यक्ति की पहचान हरियाणा के नूंह में रहने वाले हयात (23) के रूप में हुई है।