Get App

Hero MotoCorp, MG Motor India की जांच में तेजी लाना चाहती है सरकार, जून 2024 तक खत्म करने का बना रही प्लान

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का लक्ष्य इसे अब से लगभग चार महीने में यानि कि जून तक पूरा करने का है। एमजी मोटर का मालिकाना हक आंशिक रूप से चीन की सरकारी कंपनी SAIC मोटर के पास है। इसलिए यह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच के दायरे में आने वाली 665 चीनी कंपनियों में से एक है। 2020 भारत में एमजी मोटर के ऑपरेशंस का पहला वर्ष था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 4:09 PM
Hero MotoCorp, MG Motor India की जांच में तेजी लाना चाहती है सरकार, जून 2024 तक खत्म करने का बना रही प्लान
Hero Motocorp प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में भी है।

कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) टूव्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और कार बनाने वाली एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के खिलाफ जांच को तेजी से पूरा करने और जून तक खत्म करने की योजना बना रहा है। यह जांच दोनों कंपनियों की ओर से वित्तीय खातों और फंड डायवर्जन में विसंगतियों सहित कॉरपोरेट गवर्नेंस के उल्लंघनों को लेकर है। यह जानकारी एक सरकारी अधिकारी से पता चली है। अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि वर्तमान में, फोकस हीरो मोटोकॉर्प और एमजी मोटर इंडिया पर है, जिन पर MCA की जांच चल रही है। MCA का लक्ष्य इसे अब से लगभग चार महीने में यानि कि जून तक पूरा करने का है।

MCA ने जून 2023 में फंड के कथित हेरफेर की जांच के लिए हीरो मोटोकॉर्प को लेकर जांच का आदेश दिया था। आयकर विभाग की जांच को अप्रूव करने के बाद यह कंपनी के ओनरशिप स्ट्रक्चर की भी जांच करेगा। मार्च 2022 में कर अधिकारियों ने कथित टैक्स चोरी के एक मामले में हीरो मोटोकॉर्प से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी।

हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ ED भी कर रही जांच

कंपनी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में भी है। 10 नवंबर को, ईडी ने कहा कि उसने मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के तहत Hero Motocorp के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन कांत मुंजाल की 24.95 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें