कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) टूव्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और कार बनाने वाली एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के खिलाफ जांच को तेजी से पूरा करने और जून तक खत्म करने की योजना बना रहा है। यह जांच दोनों कंपनियों की ओर से वित्तीय खातों और फंड डायवर्जन में विसंगतियों सहित कॉरपोरेट गवर्नेंस के उल्लंघनों को लेकर है। यह जानकारी एक सरकारी अधिकारी से पता चली है। अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि वर्तमान में, फोकस हीरो मोटोकॉर्प और एमजी मोटर इंडिया पर है, जिन पर MCA की जांच चल रही है। MCA का लक्ष्य इसे अब से लगभग चार महीने में यानि कि जून तक पूरा करने का है।