Get App

मर्सिडीज ने बी-क्लास कार भारत में उतारी...

मर्सिडीज ने आज अपनी प्रीमियम सेगमेंट की बी-क्लास कार भारत में उतार दी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 5:13 PM
मर्सिडीज ने बी-क्लास कार भारत में उतारी...

अगर आप एक सेडान कार में एसयूवी का मजा चाहते हैं तो आपको सोचने की जरूरत नहीं है। मर्सिडीज ने आज अपनी बी-क्लास कार भारत में उतार दी है। ये एक प्रीमियम सेगमेंट की कार होगी जिसे कंपनी स्पोर्ट्स कार भी कह रही है।

मर्सिडीज ने प्रीमियम सेगमेंट की कार 'मर्सिडीज बी क्लास' लॉन्च की है। मर्सिडीज बी- क्लास स्पोर्ट्स कार होगी। इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं। कार में सेडान और एसयूवी का मजा एक साथ लिया जा सकता है।

मर्सिडीज बी- क्लास में 7जी-डीसीटी गियर सिस्टम है। मर्सिडीज बी क्लास का इंजन 1.6 लीटर का है और इसमें 156 बीएचपी की पावर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें