स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने कहा कि बैंक के बोर्ड मेंबर संकटों से जूझ रही जेट एयरवेज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी देने से पहले सरकार का समर्थन पत्र चाहते थे। कुमार ने "द कस्टोडियन ऑफ ट्रस्ट" नाम की अपनी किताब में लिखा है कि जेट एयरवेज के मुद्दे से निपटना देश के सबसे बड़े बैंक के प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान सबसे कठिन कामों में से एक था।