Get App

Jet Airways के रिजॉल्यूशन प्लान से पहले सरकार से समर्थन पत्र चाहता था SBI का बोर्ड: रजनीश कुमार

रजनीश कुमार ने कहा कि जेट एयरवेज के मुद्दे से निपटना उनके कार्यकाल के सबसे कठिन कामों में से एक था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2021 पर 10:32 PM
Jet Airways के रिजॉल्यूशन प्लान से पहले सरकार से समर्थन पत्र चाहता था SBI का बोर्ड: रजनीश कुमार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने कहा कि बैंक के बोर्ड मेंबर संकटों से जूझ रही जेट एयरवेज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी देने से पहले सरकार का समर्थन पत्र चाहते थे। कुमार ने "द कस्टोडियन ऑफ ट्रस्ट" नाम की अपनी किताब में लिखा है कि जेट एयरवेज के मुद्दे से निपटना देश के सबसे बड़े बैंक के प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान सबसे कठिन कामों में से एक था।

 

उन्होंने एयरलाइन के रिजॉल्यूशन प्लान से जुड़ी घटनाओं को याद करते हुए लिखा है कि ज्यादातर बैंक जेट एयरवेज के लिए किसी रिजॉल्यूशन प्लान का समर्थन करने से काफी बच रहे थे। उन्होंने लिखा कि बदकिस्मती से सफल नहीं हुआ क्योंकि प्रमोटर निर्धारित जरूरी शर्तों को पूरा नहीं कर पाए।


OLA जल्द ग्रॉसरी सेगमेंट में कर सकती है एंट्री, 1.5 अरब डॉलर के IPO की भी तैयारी

 

कुमार ने लिखा है, "मेरे लिए भी, यह सबसे चुनौतीपूर्ण मामलों में से एक था। यहां तक कि SBI के बोर्ड मेंबर भी इस मुद्दे पर मेरा समर्थन करने में असहज महसूस कर रहा था। ऐसा नहीं था कि मेरे पास उनका समर्थन या सद्भावना नहीं थी, बल्कि इसकी वजह यह थी कि उन्हें लग रहा था कि इससे बैंक की प्रतिष्ठा पर काफी बड़ा जोखिम पैदा हो रहा था।"

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें