जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों की रेटिंग घटा दी है। नोमुरा ने बताया कि उसने टेलीकॉम टैरिफ की बढ़ोतरी में देरी और वैल्यूएशन में हालिया तेजी को देखते हुए कंपनी की रेटिंग "BUY" से घटाकर "न्यूट्रल" कर दी। नोमुरा ने यह रेटिंग ऐसे समय में घटाई है, जब कंपनी कुछ ही दिनों में अपने दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है।