Get App

एक युवा इंजीनियर से Microsoft का चेयरमैन बनने तक सत्या नडेला के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी

नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के बिजनेस को तेजी से बढ़ाने और इसे नए सेगमेंट में ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:40 PM
एक युवा इंजीनियर से Microsoft का चेयरमैन बनने तक सत्या नडेला के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी

दुनिया की टॉप सॉफ्टवेयर कंपनियों में शामिल Microsoft का नया चेयरमैन सत्या नडेला को बनाया गया है। उनका जन्म हैदराबाद में अगस्त 1967 में हुआ था। नडेला ने 1988 में इलेक्ट्रकिल इंजीनिर के तौर पर कर्नाटक के मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन करने के बाद 1990 में अमेरिका की विन्कोनिसन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री ली थी। उनके करियर की शुरुआत 1990 में सन माइक्रोसिस्टम्स से हुई थी।

1992 में नडेला माइक्रोसॉफ्ट से इंजीनियर के तौर पर जुड़े थे और वह उन चुनिंदा भारतीयों में से थे जिन्हें आठ वर्ष बाद एग्जिक्यूटिव पोजिशन में प्रमोट किया गया था। इसके बाद से उन्होंने कंपनी में कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई जिनमें सर्च इंजन Bing को मैनेज करना शामिल था।

माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड एंड एंटरप्राइज ग्रुप के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के कार्यकाल के दौरान नडेला ने कंपनी की क्लाउड सर्विसेज को 20 अरब डॉलर के बिजनेस में बदला। उन्होंने अपनी किताब हिट रिफ्रेश में लिखा है, "मैंने 2008 से 2011 तक तीन वर्ष क्लाउड प्रेशर टेस्टिंग और इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को सीखने में लगाए। वह एक्सपीरिएंस मेरे काम में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण रहा।"

उन्होंने Amazon से मशीन लर्निंग एक्सपर्ट Joseph Sirosh को रिक्रूट किया। इससे स्टोर किए गए डेटा के एनालिसिस और उससे सीखने की कंपनी की कैपेसिटी बढ़ी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें