जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के चेयरमैन एमेरिटस सुभाष चंद्रा की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (IBHF) ने उनके खिलाफ एक व्यक्तिगत दिवालिया याचिका को फिर से आगे बढ़ाने का फैसला किया है। यह मामला विवेक इंफ्राकॉन नाम की एक कंपनी से जुड़ा गया है, जिसके लोन को लेकर सुभाष चंद्रा ने लेंडर्स को गारंटी दी थी। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के वकील सुमेश धवन ने आज 28 फरवरी को इस मामले में नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) में एक घंटे से अधिक समय तक बहस की। मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को होने की संभावना है। NCLT फिलहाल चंद्रा के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल राज कमल सरोगी की रिपोर्ट पर विचार कर रहा है।