Zomato Q1 Results: ₹2 करोड़ के लाभ के साथ पहली बार मुनाफे में आई कंपनी, रेवेन्यू 71% बढ़ा

Zomato Q1 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया। कंपनी का रेवेन्यू भी जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 70.9 फीसदी बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा। जोमैटो ने गुरुवार 3 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 03, 2023 पर 4:45 PM
Zomato Q1 Results: ₹2 करोड़ के लाभ के साथ पहली बार मुनाफे में आई कंपनी, रेवेन्यू 71% बढ़ा
Zomato के शेयर गुरुवार 3 अगस्त को 1.65% बढ़कर 86.45 रुपये पर बंद हुए

Zomato Q1 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया। कंपनी का रेवेन्यू भी जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 70.9 फीसदी बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा। जोमैटो ने गुरुवार 3 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि महंगाई दर में कमी आने के साथ डिमांड बढ़ने और उसके लॉयल्टी प्रोग्राम से हुए फायदे से उसे जून तिमाही में रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली। Zomato ने एक साल पहले इसी तिमाही में 186 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। जबकि इसका रेवेन्यू 1,414 करोड़ रुपये रहा था।

जोमैटो के कारोबारी प्रदर्शन में यह सुधार आया है, जब नए जमाने की टेक कंपनियां फंडिंग की किल्लत के बीच खुद को मुनाफे में लाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।

जोमैटो ने इससे पहले कई बार वित्त वर्ष 2024 में मुनाफे में आने की बात कही थीं। उसने अपनी फूड डिलीवरी बिजनेस में पिछले वित्त वर्ष पहली बार ऑपरेटिंग स्तर पर मुनाफा हासिल किया था। कंपनी को उम्मीद है कि वह अपना यह सिलसिला आगे भी बरकरार रखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें