Zomato Q1 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया। कंपनी का रेवेन्यू भी जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 70.9 फीसदी बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा। जोमैटो ने गुरुवार 3 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि महंगाई दर में कमी आने के साथ डिमांड बढ़ने और उसके लॉयल्टी प्रोग्राम से हुए फायदे से उसे जून तिमाही में रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली। Zomato ने एक साल पहले इसी तिमाही में 186 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। जबकि इसका रेवेन्यू 1,414 करोड़ रुपये रहा था।