Zee Entertainment ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। मार्च तिमाही में कंपनी को 196 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 181 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मीडिया सेक्टर की दिग्गज कंपनी का राजस्व जनवरी-मार्च तिमाही में 9 फीसदी घटकर 2,112.1 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,323 करोड़ रुपये था। Zee Entertainment ने तीन साल में अपना पहला तिमाही घाटा दर्ज किया है।