Vodafone Idea Q4 Results: शुद्ध घाटा कम होकर ₹6,419 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में 3% की बढ़ोतरी

Vodafone Idea Q4 Results: टेलीकॉम सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया मार्च तिमाही में अपना घाटा कम करने में सफल रही है। हालांकि इसके साथ कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ भी धीमा हुआ है। वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 6,419 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,563 करोड़ रुपये रहा था

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 25, 2023 पर 10:43 PM
Vodafone Idea Q4 Results: शुद्ध घाटा कम होकर ₹6,419 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में 3% की बढ़ोतरी
Vodafone Idea का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सिर्फ 3% बढ़ा और यह 10,532 करोड़ रुपये रहा

Vodafone Idea Q4 Results: टेलीकॉम सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया मार्च तिमाही में अपना घाटा कम करने में सफल रही है। हालांकि इसके साथ कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ भी धीमा हुआ है। वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 6,419 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,563 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 7,988 करोड़ रुपये था। कंपनी ने गुरुवार 25 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। इस बीच कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सिर्फ 3 फीसदी बढ़ा और यह 10,532 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2023 में, वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा बढ़कर 29,301 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 28,245 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू पूरे वित्त वर्ष में 10 फीसदी बढ़कर 42,177 करोड़ रुपये रहा।

मार्च तिमाही के दौरान वोडाफोन आइडिया 4G ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और यह पिछली तिमाही में 12.16 करोड़ से बढ़कर 12.26 करोड़ पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें