दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के मुनाफे में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7,025 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,957.71 करोड़ रुपये था। भारत में पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियों की जबरदस्त मांग के कारण कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 2 फरवरी को कंपनी का शेयर तकरीबन फ्लैट 878.75 रुपये पर बंद हुआ।