Sun Pharma Q3 results: दिसंबर तिमाही में सन फार्मा (Sun Pharma) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,524 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,166 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 10.1 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 12,381 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,241 करोड़ रुपये था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 3.40% की बढ़ोतरी के साथ 1,418.45 रुपये पर बंद हुआ।