दिसंबर तिमाही में सफायर फूड्स (Sapphire Foods) का नेट प्रॉफिट 72.7 पर्सेंट की गिरावट के साथ 9 करोड़ रुपये रहा। KFC (केएफसी) और पिज्जा हट (Pizza Hut) जैसी रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली इस कंपनी का रेवेन्यू 665.5 करोड़ रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 11.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 596.1 करोड़ रुपये था।