Get App

Sapphire Foods Q3 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 73% घटकर 9 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 11.6% की बढ़ोतरी

दिसंबर तिमाही में सफायर फूड्स का नेट प्रॉफिट 72.7 पर्सेंट की गिरावट के साथ 9 करोड़ रुपये रहा। केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) जैसी रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली इस कंपनी का रेवेन्यू 665.5 करोड़ रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 11.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 596.1 करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 2:48 PM
Sapphire Foods Q3 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 73% घटकर 9 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 11.6% की बढ़ोतरी
KFCऔर Pizza Hut जैसी रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली इस कंपनी का इबिट्डा दिसंबर तिमाही में 121.6 करोड़ रहा।

दिसंबर तिमाही में सफायर फूड्स (Sapphire Foods) का नेट प्रॉफिट 72.7 पर्सेंट की गिरावट के साथ 9 करोड़ रुपये रहा। KFC (केएफसी) और पिज्जा हट (Pizza Hut) जैसी रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली इस कंपनी का रेवेन्यू 665.5 करोड़ रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 11.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 596.1 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि संबंधित तिमाही में कंपनी का इबिट्डा (EBIDTA) 4.3 पर्सेंट बढ़कर 121.6 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, इबिट्डा मार्जिन 18.3 पर्सेंट रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 19.6 पर्सेंट था। प्रिया आदिशेषण (Priya Adiseshan) को सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड (Sapphire Foods India Limited) का चीफ पीपल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति 9 फरवरी 2024 से लागू होगी।

सितंबर 2023 तिमाही में सफायर फूड्स की बिक्री सालाना आधार पर 14 पर्सेंट बढ़कर 641 करोड़ रुपये थी। हालांकि, इस दौरान कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 43 पर्सेंट घटकर 15 करोड़ रुपये रह गया था, जबकि कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 13 पर्सेंट बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सफायर फूड्स का शेयर 2 बजकर 33 मिनट पर 2.50 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,400 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें