Get App

Reliance Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 11% बढ़कर ₹19,641 करोड़ रहा, रेवेन्यू ₹2.28 लाख करोड़ पर पहुंचा

Reliance Q3 Results: रिलायंस इडंस्ट्रीज ने शुक्रवार 19 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 19, 2024 पर 7:05 PM
Reliance Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 11% बढ़कर ₹19,641 करोड़ रहा, रेवेन्यू ₹2.28 लाख करोड़ पर पहुंचा
Reliance Q3 Results: रेवेन्यू सालाना आधार पर 3% बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Reliance Q3 Results: देश की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी, रिलायंस इडंस्ट्रीज ने शुक्रवार 19 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.41 लाख करोड़ रुपये था। रिलायंस इडंस्ट्रीज का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16.7 फीसदी बढ़कर 44,678 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने अपने सभी बिजनेस सेगमेंट में ग्रोथ दर्ज की है।

मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए पोल में, 8 ब्रोकरेज फर्मों और एनालिस्ट्स ने दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 16,625 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 40,232.70 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। ऐसे में कंपनी के नतीजों को बाजार से बेहतर कहा जा सकता है।

चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 19 जनवरी को एक बयान में कहा, "रिलायंस ने अपने सभी बिजनेसों में मजबूत प्रदर्शन के चलते एक और तिमाही शानदार कारोबारी और वित्तीय नतीजे दिए हैं। इसे हासिल करने में सभी बिजनेसों की टीमों ने असाधार क्षमता दिखाई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें