सितंबर 2023 तिमाही में रियल्टी फर्म अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 79 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 60.37 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में दिल्ली की इस रियल्टी फर्म को 33.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की इनकम 340.83 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 265.87 करोड़ रुपये थी।