RBL Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक का शुद्ध मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 233 करोड़ रुपये रहा। हालांकि बाजार की उम्मीदों से यह कमजोर रहा। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) दिसंबर तिमाही में कम होकर 3.12 फीसदी कम रहा, जो एक साल पहले 3.61 फीसदी था। वहीं दूसरी तरफ, कंपनी का नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Net NPA) घटकर 0.8 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.18 फीसदी था।