Policybazaar Q4 Results: शुद्ध घाटा कम होकर 9 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में 60% की उछाल

पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने सोमवार 22 जुलाई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध घाटा कम होकर 8.95 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 219.60 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 60.85 फीसदी बढ़कर 869.09 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 22, 2023 पर 7:25 PM
Policybazaar Q4 Results: शुद्ध घाटा कम होकर 9 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में 60% की उछाल
PB Fintech के शेयर सोमवार को1.87% गिरकर 617.95 रुपये के भाव पर बंद हुए

पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने सोमवार 22 जुलाई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध घाटा कम होकर 8.95 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 219.60 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 60.85 फीसदी बढ़कर 869.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 540.29 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया, "हमने इससे पहले चौथी तिमाही तक घाटे से बाहर आने का लक्ष्य रखा था। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है हमने ऑपरेटिंग स्तर पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। मार्च तिमाही में हमारा कंसॉलिडेटेड एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 28 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मार्जिन 3 फीसदी रहा। इसके मुकाबले पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 80 रुपये का ऑपरेटिंग लॉस दर्ज किया था।"

पीबी फिनेटक, पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार (Paisabazaar) के नाम से कारोबार करती है, जो क्रमश: इंश्योरेंस और क्रेडिट मार्केट प्लेस है। कंपनी ने बताया, "सिर्फ ध्यान दिलाने के लिए हमारा मौजूदा कारोबार- पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार पिछले एक साल से अधिक समय से एडजस्टेड EBITDA के स्तर पर मुनाफे में है। पैसाबाजार का EBITDA खासतौर से दिसंबर 2022 से पॉजिटिव है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें