पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की मूल कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) ने सोमवार 22 जुलाई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध घाटा कम होकर 8.95 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 219.60 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 60.85 फीसदी बढ़कर 869.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 540.29 करोड़ रुपये था।