वित्त वर्ष 2023 में फिनटक कंपनी फोनपे (PhonePe) का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 77 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,914 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022 में वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली इस कंपनी का रेवेन्यू 1,646 करोड़ रुपये था। डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में विस्तार की वजह से कंपनी के रेवेन्यू में शानदार ग्रोथ देखने को मिली।