Paytm Q2 results: फिनटेक फर्म पेटीएम का शुद्ध घाटा सितंबर तिमाही में करीब आधा कम होकर 292 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 571.5 करोड़ रुपये रहा था। ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV), मर्चेंट सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू और लोन बिजनेस में बढ़ोतरी से कंपनी को अपना घाटा कम करने में मदद मिली है। Paytm का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 2,519 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,914 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का प्रत्यक्ष खर्च सितंबर तिमाही में 1,093 करोड़ रुपये रहा।