Oil India Shares: ऑयल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार 8 नंवबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 70 फीसदी घटकर 640 करोड़ रुपये रहा। इसके पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 2,116 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी ने सितंबर तिमाही में 8,816 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 10,121 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से करीब 13 फीसदी कम है।