Nykaa Q3 results: नायका (Nykaa) ने आज मंगलवार 6 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को त्योहार और शादी के सीजन दौरान मजबूत डिमांड के कारण दिसंबर तिमाही में 17.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि से 106 प्रतिशत अधिक है। नायका ने Q3FY23 में 8.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी ने 6 फरवरी को कहा कि शुद्ध मुनाफा दोगुना हो गया। इसके साथ-साथ रेवन्यू में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी का रेवन्यू पिछले साल के 1,462.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,788.8 करोड़ रुपये हो गया।