Get App

Nykaa Q3 results: नेट प्रॉफिट दोगुना बढ़कर हुआ 17.5 करोड़ रुपये, रेवन्यू में 22% का इजाफा

Nykaa Q3 results: नायका (Nykaa) को त्योहार और शादी के सीजन दौरान मजबूत डिमांड के कारण दिसंबर तिमाही में 17.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि से 106 प्रतिशत बढ़ गया। नायका ने Q3FY23 में 8.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 5:41 PM
Nykaa Q3 results: नेट प्रॉफिट दोगुना बढ़कर हुआ 17.5 करोड़ रुपये, रेवन्यू में 22% का इजाफा
Nykaa Q3 results: Nykaa के रेवन्यू में दिसंबर तिमाही में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी का रेवन्यू बढ़कर 1,788.8 करोड़ रुपये हो गया

Nykaa Q3 results: नायका (Nykaa) ने आज मंगलवार 6 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को त्योहार और शादी के सीजन दौरान मजबूत डिमांड के कारण दिसंबर तिमाही में 17.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि से 106 प्रतिशत अधिक है। नायका ने Q3FY23 में 8.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी ने 6 फरवरी को कहा कि शुद्ध मुनाफा दोगुना हो गया। इसके साथ-साथ रेवन्यू में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी का रेवन्यू पिछले साल के 1,462.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,788.8 करोड़ रुपये हो गया।

नायका के नतीजे काफी हद तक कंपनी द्वारा पिछले महीने जो अनुमान लगाया था, उसके मुताबिक ही नजर आये हैं। एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल (beauty and personal care (BPC) का कारोबार करने वाली कंपनी नायका का संचालन करती है।

EBITDA मार्जिन में हुआ सुधार

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम मुनाफे में सुधार जारी रख रहे हैं। तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन बढ़कर 5.5 प्रतिशत हो गई।" मुंबई स्थित कंपनी की EBITDA मार्जिन पिछले साल की समान तिमाही में 5.3 प्रतिशत रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें