Get App

Nestle India Q4 Results: नेट प्रॉफिट 4.4% बढ़कर 655.6 करोड़, डिविडेंड का भी ऐलान

Nestle India Q4 Results: 31 दिसंबर 2023 को खत्म साल में कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम सालाना आधार पर 13 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1.689 लाख करोड़ रुपये रही। नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इस लिहाज से डिविडेंड की कुल रकम 674.91 करोड़ रुपये बैठती है। इसका भुगतान 5 मार्च 2024 को किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 3:11 PM
Nestle India Q4 Results: नेट प्रॉफिट 4.4% बढ़कर 655.6 करोड़, डिविडेंड का भी ऐलान
Nestle India Q4 Results: पिछले साल यानी 2023 में नेस्ले इंडिया की कुल सेल्स 13.3 पर्सेंट बढ़कर 19,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई।

Nestle India Q4 Results: दिसंबर 2023 तिमाही में नेस्ले इंडिया (Nestle India) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 655.6 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 628 करोड़ रुपये था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 7 फरवरी को कंपनी का शेयर 3 बजकर 01 मिनट पर 1.59 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,495.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.05 बढ़कर 4,600 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,257 करोड़ रुपये था। नेस्ले इंडिया का फाइनेंशियल ईयर जनवरी से दिसंबर का होता है।

31 दिसंबर 2023 को खत्म साल में कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम सालाना आधार पर 13 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1.689 लाख करोड़ रुपये रही। नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा (EBITDA) सालाना 10.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,077 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 0.50 पर्सेंट बढ़कर 23.4 पर्सेंट हो गया।

Yes Bank का शेयर चार साल बाद ₹29 के पार, चार्ट से मिल रहे ये संकेत

अंतरिम डिविडेंड की घोषणा 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें