Nestle India Q4 Results: दिसंबर 2023 तिमाही में नेस्ले इंडिया (Nestle India) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 655.6 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 628 करोड़ रुपये था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 7 फरवरी को कंपनी का शेयर 3 बजकर 01 मिनट पर 1.59 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,495.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।