Mahindra & Mahindra Financial Services: सितंबर 2023 तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट 47.6 पर्सेंट की गिरावट के साथ 235 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 448 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
Mahindra & Mahindra Financial Services: सितंबर 2023 तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट 47.6 पर्सेंट की गिरावट के साथ 235 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 448 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
संबंधित तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) फाइनेंशियल की कुल इनकम 3,240 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2022 तिमाही के मुकाबले 24 पर्सेंट ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 9 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,674 करोड़ रुपये रही।
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 6.5 पर्सेंट रहा। कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बॉरोइंग रेट ज्यादा रहने और पोर्टफोलियो मिक्स में बदलाव से कंपनी के नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर असर पड़ा। संबंधित अवधि में कंपनी की क्रेडिट कॉस्ट 627 करोड़ रुपये (औसत कॉस्ट का 2.4 पर्सेंट) रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 198 करोड़ रुपये (औसत कॉस्ट का 1 पर्सेंट) था।
इस दौरान कंपनी का नेट राइट ऑफ घटकर 351 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल की समान अवधि में यह 543 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 18.7 पर्सेंट के लेवल पर बेहतर स्थिति में रहा।
सब्सिडियरी कंपनियां
महिंद्रा रूरल हाउसिंग इनकम (Mahindra Rural Housing Finance)
सितंबर 2023 तिमाही में महिंद्रा रूरल हाउसिंग का नेट प्रॉफिट घटकर 11.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 31.1 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी की इनकम 331 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह इनकम 328 करोड़ रुपये थी।
महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 365 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 28.6 करोड़ करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 6.1 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी की इनकम बढ़कर 289 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इनकम 94 करोड़ रुपये थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।