M&M Financial Services Q2 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% कम हुआ, लेकिन इनकम 24% बढ़ी

सितंबर 2023 तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट 47.6 पर्सेंट की गिरावट के साथ 235 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 448 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। संबंधित तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 3,240 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2022 तिमाही के मुकाबले 24 पर्सेंट ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2023 पर 7:16 PM
M&M Financial Services Q2 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% कम हुआ, लेकिन इनकम 24% बढ़ी
वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 9 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,674 करोड़ रुपये रही।

Mahindra & Mahindra Financial Services: सितंबर 2023 तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट 47.6 पर्सेंट की गिरावट के साथ 235 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 448 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

संबंधित तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) फाइनेंशियल की कुल इनकम 3,240 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर 2022 तिमाही के मुकाबले 24 पर्सेंट ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 9 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,674 करोड़ रुपये रही।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 6.5 पर्सेंट रहा। कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बॉरोइंग रेट ज्यादा रहने और पोर्टफोलियो मिक्स में बदलाव से कंपनी के नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर असर पड़ा। संबंधित अवधि में कंपनी की क्रेडिट कॉस्ट 627 करोड़ रुपये (औसत कॉस्ट का 2.4 पर्सेंट) रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 198 करोड़ रुपये (औसत कॉस्ट का 1 पर्सेंट) था।

इस दौरान कंपनी का नेट राइट ऑफ घटकर 351 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल की समान अवधि में यह 543 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 18.7 पर्सेंट के लेवल पर बेहतर स्थिति में रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें