Mahanagar Gas का मुनाफा जून तिमाही में दोगुना उछलकर ₹368 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी बढ़ा

Mahanagar Gas Q1 Results: महानगर गैस का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) में करीब दो गुना बढ़ा है। कंपनी ने गुरुवार 3 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि घरेलू गैस और LNG कीमतों में गिरावट से उसे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 03, 2023 पर 6:39 PM
Mahanagar Gas का मुनाफा जून तिमाही में दोगुना उछलकर ₹368 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी बढ़ा
Mahanagar Gas का रेवेन्यू जून तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर ₹1,690 करोड़ रहा

Mahanagar Gas Q1 Results: महानगर गैस का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) में करीब दो गुना बढ़ा है। कंपनी ने गुरुवार 3 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि घरेलू गैस और LNG कीमतों में गिरावट से उसे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। महानगर गैस का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 368.40 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 185 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है क्योंकि मार्च तिमाही में इसका मुनाफा 269 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 1,690 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,593 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में 560.22 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने कहा कि जून तिमाही के दौरान उसकी कुल गैस बिक्री 3.412 mmscmd (मिलियन मीट्रिक मानक क्यूबिक मीटर प्रति दिन) रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 3.448 mmscmd से थोड़ा कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें