Mahanagar Gas Q1 Results: महानगर गैस का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) में करीब दो गुना बढ़ा है। कंपनी ने गुरुवार 3 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि घरेलू गैस और LNG कीमतों में गिरावट से उसे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। महानगर गैस का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 368.40 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 185 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है क्योंकि मार्च तिमाही में इसका मुनाफा 269 करोड़ रुपये रहा था।