LIC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) ने मार्च तिमाही में 13,427.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 2,371.5 करोड़ रुपये के मुनाफे से करीब 466 फीसदी अधिक है। तिमाही आधार पर LIC का मुनाफा करीब 112 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने बुधवार 24 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। LIC ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 8.3% गिरकर 1.31 लाख करोड़ रुपये रहा। हालांकि तिमाही आधार में इसमें 17.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।