Get App

L&T Q3 RESULT: कंपनी के अच्छे नतीजे, मुनाफा बढ़कर 2550 करोड़ रुपये, आय में भी हुआ इजाफा

सालाना आधार पर L&T का वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 2050 करोड़ रुपये से बढ़कर 2550 करोड़ रुपये रहा। हालांकि ये 2,670 करोड़ रुपये के अनुमान के कम रहा। कंपनी की वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 39562.92 करोड़ रुपये सालाना बढ़कर 46,389.7 करोड़ रुपये रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 30, 2023 पर 5:20 PM
L&T Q3 RESULT: कंपनी के अच्छे नतीजे, मुनाफा बढ़कर 2550 करोड़ रुपये, आय में भी हुआ इजाफा
तीसरी तिमाही में L&T की सालाना आधार पर EBITDA मार्जिन घटकर 10.9% हो गई है हालांकि इसके 11.7% रहने का अनुमान लगाया गया था

लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd) यानि कि एलएंडटी (L&T) के रूप में जानी जाने वाली कंपनी ने आज 30 जनवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है लेकिन फिर भी ये स्ट्रीट के अनुमान से कम रहा है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 2550 करोड़ रुपये रहा है। वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी की आय भी बढ़ी। हालांकि कंपनी की आय स्ट्रीट के अनुमान से ज्यादा रही। तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 46,389.72 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। जबकि कंपनी की मार्जिन में अनुमान से कम रही।

आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में L&T का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 2550 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि इसके 2,670 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2050 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर बढ़कर 46,389.7 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि इसके 46,100 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 39562.92 करोड़ रुपये रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें