लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd) यानि कि एलएंडटी (L&T) के रूप में जानी जाने वाली कंपनी ने आज 30 जनवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है लेकिन फिर भी ये स्ट्रीट के अनुमान से कम रहा है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 2550 करोड़ रुपये रहा है। वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी की आय भी बढ़ी। हालांकि कंपनी की आय स्ट्रीट के अनुमान से ज्यादा रही। तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 46,389.72 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। जबकि कंपनी की मार्जिन में अनुमान से कम रही।