Jubilant FoodWorks Q3 results: दिसंबर तिमाही में फूड सर्विसेज कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 18.2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 65.8 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 80.4 करोड़ रुपये था।