JSW Energy Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर की बिजली उत्पादन कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को 14 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध 47.66 फीसदी घटकर 290.35 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 554.78 करोड़ रुपये रहा था। सज्जन-जिंदल की अगुआई वाले इस कंपनी ने बताया कि मित्रा (Mytrah) के अधिग्रहण और इंड-बाराथ 700 मेगावाट थर्मल एनसीएलटी सौदे जैसे एकमुश्त खर्च के चलते जून तिमाही में उसका मुनाफा घटा।