JK Cement Q2 Results : जेके सीमेंट लिमिटेड (JKCL) ने आज 4 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 62.18 फीसदी बढ़कर 178.47 करोड़ रुपये हो गया है। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में कंपनी ने 110.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.19 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 3,150.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।