JSP Q2 Result : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) कई गुना बढ़कर 1,390.10 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में यह उछाल खर्चों में कमी के चलते देखने को मिला है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में इसने 219.27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।