Hero MotoCorp Q2 results: हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 47% बढ़ा है। कंपनी ने बुधवार 1 नवंबर को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में उसे 1,054 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 716 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी और कमोडिटी की कीमतों में नरमी से उसे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू यानी कारोबार से आय सितंबर तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 9445.42 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,075 करोड़ रुपये रहा था।