HDFC Life Q3 Results: निजी क्षेत्र की कंपनी HDFC Life Insurance का शुद्ध मुनाफा स्टैंडअलोन बेसिस पर वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3) में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 365 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 315 करोड़ रुपये रहा था। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी शुद्ध प्रीमियम आय Q3 में 6 प्रतिशत बढ़कर 15,235 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 14,379 करोड़ रुपये थी। हालांकि HDFC Life का सॉल्वेंसी रेशियो सालाना आधार पर गिरकर 190 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 209 प्रतिशत था।