सितंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर की कंपनी HDFC लाइफ इंश्योरेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 376 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस बाजार के अनुमानों से थोड़ा बेहतर रही। बाजार के विश्लेषकों ने संबंधित अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 370 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।