Get App

Emami Q3 Result: कंपनी का नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर हुआ 260.65 करोड़ रुपये, रेवन्यू में मामूली वृद्धि

Emami Q3 Result: Emami ने आज 9 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए 260.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इसमें सालाना आधार पर 11.8 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। एक साल पहले कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 232.97 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 4:30 PM
Emami Q3 Result: कंपनी का नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर हुआ 260.65 करोड़ रुपये, रेवन्यू में मामूली वृद्धि
Emami Q3 Result: Emami का शेयर आज BSE पर दोपहर 2:50 बजे 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 483.60 रुपये पर कारोबार करता हुआ नजर आया

Emami Q3 Result: उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी (Emami) ने आज यानी कि 9 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 260.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। जो एक साल पहले पोस्ट किए गए 232.97 करोड़ रुपये के मुनाफे से 11.8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवन्यू 996.32 करोड़ रुपये रहा। जो पिछले साल के 982.72 करोड़ रुपये से 1.38 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की EBIDTA तीसरी तिमाही में 315 करोड़ रुपये रहा। इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। जबकि कंपनी मार्जिन 170 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 31.6 प्रतिशत तक पहुंच गई।

कंपनी के घरेलू कारोबार में स्थिर वृद्धि देखने को मिली। जबकि गैर-शीतकालीन उत्पादों में 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसके विपरीत, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार ने कॉन्स्टैंट करेंसी में 11 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई। ये वृद्धि मुख्य रूप से MENAP क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन की वजह से देखने को मिली।

पूरी तिमाही के दौरान कंपनी ने बाजार में झंडू अग्नि बाम (Zandu Agni Balm) पेश किया। जो एक शक्तिशाली मल्टी-परपज बाम है। इसको पेश करने का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करना और कंपनी के कुल बाम पोर्टफोलियो की बाजार हिस्सेदारी का विस्तार करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें