Emami Q3 Result: उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी (Emami) ने आज यानी कि 9 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 260.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। जो एक साल पहले पोस्ट किए गए 232.97 करोड़ रुपये के मुनाफे से 11.8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवन्यू 996.32 करोड़ रुपये रहा। जो पिछले साल के 982.72 करोड़ रुपये से 1.38 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की EBIDTA तीसरी तिमाही में 315 करोड़ रुपये रहा। इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। जबकि कंपनी मार्जिन 170 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 31.6 प्रतिशत तक पहुंच गई।