सितंबर 2023 तिमाही में डॉ. रेड्डीज लैब्स (Dr Reddy's Laboratories) का नेट प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी की कैंसर दवा रेवलिमिड (Revlimid) के जेनरिक वर्जन की अमेरिका में जबरदस्त बिक्री के कारण मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 33 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,482 करोड़ रुपये (17.8 करोड़ डॉलर) रहा। एनालिस्ट्स ने कंपनी का मुनाफा 1,269 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।