Bank of Baroda Q1 Results: सरकारी स्वामित्व वाले बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार 5 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 87.7 फ़ीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,168 करोड रुपए था। बैंक का यह मुनाफा बाजार की उम्मीदों से अधिक रहा है। मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए एक पोल में ब्रोकेरेजस ने बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 86.5 फीसदी बढ़कर 4,044.3 करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया था।