Bank of Baroda Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 88% बढ़कर ₹4,070 करोड़ रहा, एसेट्स क्वालिटी भी बेहतर हुई

Bank of Baroda Q1 Results: सरकारी स्वामित्व वाले बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार 5 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 87.7 फ़ीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,168 करोड रुपए था

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 05, 2023 पर 3:41 PM
Bank of Baroda Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 88% बढ़कर ₹4,070 करोड़ रहा, एसेट्स क्वालिटी भी बेहतर हुई
BoB का Gross-NPA जून तिमाही में 33.8% बढ़कर 34,832 करोड़ रुपये रहा

Bank of Baroda Q1 Results: सरकारी स्वामित्व वाले बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार 5 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 87.7 फ़ीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,168 करोड रुपए था। बैंक का यह मुनाफा बाजार की उम्मीदों से अधिक रहा है। मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए एक पोल में ब्रोकेरेजस ने बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 86.5 फीसदी बढ़कर 4,044.3 करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया था।

जून तिमाही में बैंक की एसेट्स क्वालिटी भी बेहतर हुई है। बैंक का ग्रॉस-नेट परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross-NPA) जून तिमाही में 33.8 फीसदी बढ़कर 34,832 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ग्रॉस-NPA रेशियो बेहतर होकर 3.51 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6.26 फीसदी था।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) का नेट-एनपीए रेशियो (Net-NPA Ratio) जून तिमाही में 0.78 प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.58 प्रतिशत रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें