Apollo Tyres Q2 Results: अपोलो टायर्स ने मंगलवार 7 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब ढाई गुना बढ़कर 474.26 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू बढ़ने और कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली है। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 179.39 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।