Angel One Q1 Results: मुनाफा 22% बढ़कर ₹221 करोड़ पर पहुंचा, प्रति शेयर 9.25 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

एंजल वन (Angel One) ने गुरुवार 13 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 21.6 फीसदी बढ़कर 220.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 181.5 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 18.4 फीसदी बढ़कर 807.5 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 13, 2023 पर 8:46 PM
Angel One Q1 Results: मुनाफा 22% बढ़कर ₹221 करोड़ पर पहुंचा, प्रति शेयर 9.25 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
Angel One का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 18.4% बढ़कर 807.5 करोड़ रुपये रहा

Angel One Q1 Results: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म एंजल वन (Angel One) ने गुरुवार 13 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 21.6 फीसदी बढ़कर 220.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 181.5 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 18.4 फीसदी बढ़कर 807.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 682 करोड़ रुपये था। कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन भी जून तिमाही में थोड़ा बढ़कर 39.7 फीसदी पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 39.1 फीसदी था।

हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में क्रमश: 2 फीसदी और 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

प्रति शेयर 9.235 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

एंजल वन ने नतीजों के साथ वित्त वर्ष 2024 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर करीब 9.25 रुपये के अंतरिम डिविडेंट का ऐलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें