अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने 30 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 1158.9 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1103 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का कुल रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 40 फीसदी बढ़कर 5797 करोड़ रुपए पहुंच गया। पिछले फिस्कल ईयर की चौथी तिमाही में कंपनी का टोटल रेवन्यू 4140.8 करोड़ रुपए था।