Adani Ports Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 4% बढ़कर ₹1,748 करोड़ रहा, रेवेन्यू 27% उछला

Adani Ports Q2 Results: अदाणी पोर्ट्स को सितबंर तिमाही में 1747.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 4.19 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि उसे नई टैक्स रिजीम को चुनने पर पिछले MAT क्रेडिट को बट्टे खाते में डालना पड़ा, जिससे उसका मुनाफा कम हुआ

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 3:22 PM
Adani Ports Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 4% बढ़कर ₹1,748 करोड़ रहा, रेवेन्यू 27% उछला
Adani Ports Q2 Results: अदाणी पोर्ट्स का रेवेन्यू 27.55% बढ़कर 6,646.41 करोड़ रुपये रहा

Adani Ports Q2 Results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने गुरुवार 9 जुलाई को अपने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितबंर तिमाही में उसे 1747.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 4.19 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि उसे नई टैक्स रिजीम को चुनने पर 455 करोड़ रुपये पिछले MAT क्रेडिट को बट्टे खाते में डालना पड़ा, जिससे उसका मुनाफा कम हुआ। अदाणी पोर्ट्स का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 27.55 फीसदी बढ़कर 6,646.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ब्लूमबर्ग की ओर से 4 एनालिस्ट्स के बीच कराए गए एक पोल के मुताबिक, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,069 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 6,414 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।

सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन कम होकर 58 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 63 फीसदी था। कंपनी ने कहा कि उसका नेट प्रॉफिस मार्जिन पिछले साल के 33 प्रतिशत से गिरकर 27 प्रतिशत पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें