Bandhan Bank के एमडी और सीईओ चंद्रशेखर घोष (Chandrashekhar Ghosh) ने लोन एवरग्रीनिंग की खबरों को झूठा कहा है। उन्होंने कहा कि उनके बैंक ने कभी ऐसा नहीं किया। जब कोई बैंक पुराना लोन चुकाए बगैर ग्राहक को नया लोन देता है तो इसे लोन एवरग्रीनिंग कहा जाता है। बंधन बैंक का मुख्यालय कोलकाता है। RBI ने पिछली बार जिन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को बैंकिंग सेवाओं का लाइसेंस दिया था, उनमें बंधन बैंक शामिल था। बैंकिंग लाइसेंस मिलने से पहले यह माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) था। बंधन बैंक के शेयर स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध हैं।